Agniveer/Agnipath yojana(अग्निवीर/अग्निपथ योजना)2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Agniveer/Agnipath yojana (अग्निवीर/अग्निपथ योजना)2024:-भारत सरकार द्वारा भारतीय सेना को सशक्त बनाने हेतु 14 जून 2022 को “अग्निपथ ” योजना नाम की बहाली का आरंभ किया गया। इसमें केवल युवाओं को जिनका उम्र 17.5 वर्ष से लेकर 20 वर्ष तक है उन्हें ही चयनित किया जाता है। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए उचित योग्यता होना जरूरी है जिसे हम आगे देखने वाले हैं। इस योजना में चयनित युवाओं को “अग्नि वीर” के नाम से जाना जाता है।

: युवा शक्ति का उपयोग:-
इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारतीय सेना में भारतीय युवाओं का अधिक से अधिक संख्या में भर्ती लेना है जिससे कि भारतीय सेना में युवा ऊर्जा का संचार हो सके।

2: रक्षा पेंशन बिल में कटौती :-
अग्नि वीर योजना लाने का एक महत्व पूर्ण उद्देश्य यह भी है की रक्षा पेंशन में जो बिल का खर्च आता है उसे कम करना अर्थात सेना से रिटायर हो जाने के बाद दी जाने वाली पेंशन योजना पर कम से कम खर्च करना।

3: आधुनिकरण :-
आजकल के युद्ध में आधुनिक उपकरणों का उपयोग अधिक से अधिक किया जा रहा है जिसे युवा चलाने में सक्षम है एवं उनकी रुचि भी अधिक है और यही कारण है कि भारतीय सेना में युवाओं का होना अति आवश्यक है जिससे कि आधुनिक युद्ध करने में कोई कठिनाई न हो इसकी भी परिकल्पना की गई है।

4: सेवानिवृत्ति के बाद कौशल उपयोग :-
इसका उद्देश्य अग्निवीर सेनानिवृत्ति के बाद कुशल और अनुशासित युवाओं को भारतीय नागरिक समाज में देश हित के लिए फैसले लेने पर जोर देने की भी परिकल्पना है।

Agniveer/Agnipath yojana में प्रवेश हेतु आवश्यक योग्यता और शर्ते :-

  • भारतीय युवाओं को अग्निपथ में जाने के लिए उनका उम्र 17.5 वर्ष से लेकर 21 तक होना चाहिए।
  • दसवीं अथवा समकक्ष में 45% मार्क्स के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी को भारतीय सशस्त्र बलों के मानकों के अनुसार सभी शारीरिक शक्ति और चिकित्सा फिटनेस परीक्षण पास करना होगा।

Agniveer/Agnipath yojana चयन / भर्ती प्रक्रिया :-

1:वे अभ्यर्थी जो अग्निपथ योजना में जाने को इच्छुक हैं वो अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं।

2: शारीरिक प्रशिक्षण:-
अभ्यर्थियों से शारीरिक फिटनेस का प्रशिक्षण लिया जाता है जैसे दौड़, लम्बाई, वजन, छाती-माप आदि जिसमे दौड़ महत्वपूर्ण है।

3: लिखित परीक्षा :-
शारीरिक फिटनेस को पास करने के बाद लिखित परीक्षा होती है जिसको पास करना अनिवार्य होता है।

4: मेडिकल फिटनेस:-
वैसे अभ्यर्थी जो शारीरिक प्रशिक्षण एवं लिखित परीक्षा में पास हो चुके हैं उनका मेडिकल फिटनेस चेक किया जाता है।

5: मेरिट लिस्ट :-
मेडिकल फिटनेस के बाद सभी का अभ्यर्थियों का जो मेडिकल फिटनेस में पास हो पाते हैं उनका मेरिट लिस्ट जारी किया जाता है। जिन अभ्यर्थियों का नाम मेरिट लिस्ट में आ जाता है उनका चयन हो जाता …
सेवा की अवधि :-
अग्निपथ के लिए चयनित अग्निवीर अभ्यर्थियों का सेवा अवधि 4 साल की होती है। 4 साल की अवधि के बाद 3/4 अभ्यर्थियों को सेवानिवृत कर दिया कर दिया जाता है तथा 1/4 चौथाई अभ्यर्थियों को उनके योग्यता के आधार पर परमानेंट(लगभग 18 वर्ष )कर दिया जाता है।
#वेतन और भत्ते:-
अग्निवीरों को सेवा के दौरान मासिक वेतन, जोखिम और कठिनाई भत्ता तथा 48 लाख तक की बीमा की सुविधा एवं अन्य सुविधा प्रदान की जाती हैं। इनका शुरुआती वेतन 30000 से स्टार्ट होता है जबकि अंतिम वर्ष की अवधि तक 40000 तक हो जाती है।
अग्निपथ योजना
भारत सरकार द्वारा भारतीय सेना को सशक्त बनाने हेतु 14 जून 2022 को “अग्निपथ ” योजना नाम की बहाली का आरंभ किया गया। इसमें केवल युवाओं को जिनका उम्र 17.5 वर्ष से लेकर 20 वर्ष तक है उन्हें ही चयनित किया जाता है। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए उचित योग्यता होना जरूरी है जिसे हम आगे देखने वाले हैं।
इस योजना में चयनित युवाओं को “अग्नि वीर” के नाम से जाना जाता है।
#अग्निपथ योजना का उद्देश्य :-
1: युवा शक्ति का उपयोग:-
इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारतीय सेना में भारतीय युवाओं का अधिक से अधिक संख्या में भर्ती लेना है जिससे कि भारतीय सेना में युवा ऊर्जा का संचार हो सके।

2: रक्षा पेंशन बिल में कटौती :-
अग्नि वीर योजना लाने का एक महत्व पूर्ण उद्देश्य यह भी है की रक्षा पेंशन में जो बिल का खर्च आता है उसे कम करना अर्थात सेना से रिटायर हो जाने के बाद दी जाने वाली पेंशन योजना पर कम से कम खर्च करना।

3: आधुनिकरण :-
आजकल के युद्ध में आधुनिक उपकरणों का उपयोग अधिक से अधिक किया जा रहा है जिसे युवा चलाने में सक्षम है एवं उनकी रुचि भी अधिक है और यही कारण है कि भारतीय सेना में युवाओं का होना अति आवश्यक है जिससे कि आधुनिक युद्ध करने में कोई कठिनाई न हो इसकी भी परिकल्पना की गई है।


#Agniveer/Agnipath yojana में प्रवेश हेतु आवश्यक योग्यता और शर्ते :-

  • भारतीय युवाओं को अग्निपथ में जाने के लिए उनका उम्र 17.5 वर्ष से लेकर 21 तक होना चाहिए।
  • दसवीं अथवा समकक्ष में 45% मार्क्स के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी को भारतीय सशस्त्र बलों के मानकों के अनुसार सभी शारीरिक शक्ति और चिकित्सा फिटनेस परीक्षण पास करना होगा।
    # चयन / भर्ती प्रक्रिया :-
    1: आवेदन :-
    वे अभ्यर्थी जो अग्निपथ योजना में जाने को इच्छुक हैं वो अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं।

2: शारीरिक प्रशिक्षण:-
अभ्यर्थियों से शारीरिक फिटनेस का प्रशिक्षण लिया जाता है जैसे दौड़, लम्बाई, वजन, छाती-माप आदि जिसमे दौड़ महत्वपूर्ण है।

3: लिखित परीक्षा :-
शारीरिक फिटनेस को पास करने के बाद लिखित परीक्षा होती है जिसको पास करना अनिवार्य होता है।

4: मेडिकल फिटनेस:-
वैसे अभ्यर्थी जो शारीरिक प्रशिक्षण एवं लिखित परीक्षा में पास हो चुके हैं उनका मेडिकल फिटनेस चेक किया जाता है।

5: मेरिट लिस्ट :-
मेडिकल फिटनेस के बाद सभी का अभ्यर्थियों का जो मेडिकल फिटनेस में पास हो पाते हैं उनका मेरिट लिस्ट जारी किया जाता है। जिन अभ्यर्थियों का नाम मेरिट लिस्ट में आ जाता है उनका चयन हो जाता है।

6: प्रशिक्षण :-
जिन अभ्यर्थियों का चयन हो जाता है उनको 6 महीने का ट्रेनिंग अर्थात प्रशिक्षण दिया जाता है तत्पश्चात अग्निवीर सेवा में युद्ध के लिए पुर्न रूप से तैयार हो जाते हैं।

Agniveer/Agnipath yojana सेवा की अवधि :-

अग्निपथ के लिए चयनित अग्निवीर अभ्यर्थियों का सेवा अवधि 4 साल की होती है। 4 साल की अवधि के बाद 3/4 अभ्यर्थियों को सेवानिवृत कर दिया कर दिया जाता है तथा 1/4 चौथाई अभ्यर्थियों को उनके योग्यता के आधार पर परमानेंट(लगभग 18 वर्ष )कर दिया जाता है।

Agniveer/Agnipath yojanaवेतन और भत्ते:-

अग्निवीरों को सेवा के दौरान मासिक वेतन, जोखिम और कठिनाई भत्ता तथा 48 लाख तक की बीमा की सुविधा एवं अन्य सुविधा प्रदान की जाती हैं। इनका शुरुआती वेतन 30000 से स्टार्ट होता है जबकि अंतिम वर्ष की अवधि तक 40000 तक हो जाती है।

अग्निपथ या अग्नि वीर योजना के लिए ऑफिशल वेबसाइट:-Click here

Agniveer/Agnipath yojana से भारतीय सेना को होने वाले लाभ :-

युवा और ऊर्जावान वर्ग अधिक युवाओं के भर्ती होने से युवाओं में जोश होगा जिससे जन्म नहीं सोचता
संख्यात्मक वृद्धि होगीसंख्यात्मक वृद्धि होने से सुना की ताकत बढ़ेगी
अल्पकालिक सेवा मात्र 4 साल की सेवा होने से रोशन और ताजगी बनी रहेगी, बढ़ेगी
प्रशिक्षण और कौशल विकास सिलेक्टेड अग्नि वीरों को मॉडर्न प्रशिक्षण और स्किल सिखाया जाएगा
आर्थिक लाभ वह को एक अच्छा पैकेज दिया जाएगा शुरुआत में इसके बाद वह आगे भेजने से कोई काम कर सकते हैं जब वह एक बार सक्षम बन जाएंगे
राष्ट्रीय सुरक्षा जब जवान अधिक प्रशिक्षित व अधिक संख्या में होंगे तो राष्ट्रीय सुरक्षा बढ़ेगी
अनुभव और अफसर इससे नागरिक जीवन में अधिक अवसर मिलेगा क्योंकि उनके पास ज्यादा अनुभव होगा इसका वह लाभ उठा सकते हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial
WhatsApp926k
Scroll to Top