Inspiring story of Sukanya Samriddhi Yojana,SSY me Khata Kaise khulvayen,Updates 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सुकन्या समृद्धि योजना(sukanya samridhi yojana):-यह योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक बचत योजना है जिसे मुख्य रूप से लड़कियों के उत्तम भविष्य के लिए वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए बनाया गया है यह योजना बच्चियों की उच्च शिक्षा के साथ-साथ विवाह के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है तो आइये जानते हैंInspiring story of Sukanya Samriddhi Yojana,SSY me Khata Kaise khulvayen,Updates 2024 के बारे में विस्तार से।

योजना के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु इस प्रकार हैं

1. खाता खोलने की प्रक्रिया पात्रताइसके लिए बालिका की उम्र कम से कम 10 साल होनी चाहिए, तथा बालिका के नाम पर माता-पिता या फिर कानूनी अभिभावक द्वारा bank account खोला जा सकता है
2. खाता खोलने की प्रक्रियाकिसी भी bank office में जाकर या फिर registered Bank branch में जाकर अपनी बिटिया का खाता खुलवा सकते हैं
3. कितनी जमा राशि कर सकते हैं न्यूनतम जमा राशि 250 रुपए प्रति वर्ष तथा अधिकतम जमा राशि 150000 प्रति वर्ष तक किया जा सकता है
4. राशि जमा की अवधिखाता खोलने की तिथि से 15 वर्ष तक राशि जमा किया जा सकता है तथा खाता की मैच्योरिटी (maturity)अर्थात लड़की की उम्र जब तक 21 वर्ष ना हो जाए तब तक चलेगी.
5. ब्याज दर कितनी मिलेगीब्याज दर(interest rate) सरकार द्वारा हर एक तिमाही(after every 3 month) में निर्धारित किया जाता है फिलहाल अगर वित्तीय वर्ष 2023-24 की बात करें तो इसके लिए ब्याज दर 7.6% है
7. निकासी के शर्तेंयदि लड़की की उम्र 18 वर्ष हो जाती है तो उच्च शिक्षा(higher education) के लिए खाते की जमा राशि का 50% तक निकाला जा सकता है तथा खाता की परिपक्वता(maturity) अर्थात 21 वर्ष होने पर पूरी राशि निकाली जा सकती है. परंतु अगर बालिका के खाता खोलने के बाद उसकी शादी 21 साल से पहले ही हो जाती है तो वह पूरी राशि 21 साल के पहले भी निकाल सकती है
6. टैक्स में छूटइस योजना के तहत जमा किए गए राशि 80C के तहत छूट पाने के लिए योग्य है तथा अर्जित ब्याज(interest received) की परिपक्वता(maturity) राशि भी कर मुक्त (tax free) होती है अर्थात long time capital gain tax नहीं देना पड़ेगा आपको.

Sukanya Samriddhi Yojana में कितना पैसा जमा करने की जरूरत है और क्यों है.?

हम सभी जानते हैं कि अपने बच्चों को पढ़ाना आज की महंगाई में कितना मुश्किल है, ऊपर से जब बच्चों में एक बेटी होती है तो उसकी पढ़ाई पर खर्च करना गार्जियन को थोड़ा मुश्किल हो जाता है क्योंकि वह सोचते हैं कि अगर सारे पैसे बेटी की पढ़ाई पर लगा दिए तो जब वह बड़ी होगी तो उसकी शादी के लिए दहेज में जो पैसे देना होंगे ,शादी का खर्चा यह सब कहां से लाएंगे इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए यह जरूरी हो जाता है कि हर एक गार्जियन के पास जिनकी बिटिया है सुकन्या समृद्धि योजना तो होना ही चाहिए

अगर हम अपने भविष्य के लिए वित्तीय योजना (financial planning) नहीं बनाते हैं तो हमारे लिए बहुत ही मुश्किल हो जाता है, अगर घर में बिटिया है तो बिटिया की पढ़ाई का खर्चा तथा बिटिया देखते-देखते कब बड़ी हो जाती है पता ही नहीं चलता है जब बिटिया बड़ी हो तो यह जरूरी है कि हमारे पास एक अच्छी खासी रकम हो जिसकी प्लानिंग हमें अभी से शुरू करने चाहिए

Sukanya Samriddhi Yojana में ही में पैसे क्यों लगाएं ?

इसका उत्तर थोड़ा detail में जानते हैं, आज कै बदलते युग में हम सबको यह जानने की जरूरत है कि शेयर मार्केट में वही लोग पैसे लगा पाते हैं जिनको मार्केट कीअच्छी समझ है ठीक इसी तरह म्युचुअल फंड भी है जहां पर रिटर्न आने का कोई तय दर नहीं होता है यानि आपको रिटर्न में कितने पैसे मिलेंगे इसकी कोई गारंटी नहीं होती। आपके पैसे बढ़ भी सकते हैं या फिर अपने जिस कंपनी का शेयर खरीदा है अगर वह कंपनी डूब गए तो आपके पैसे डूब भी सकते हैं तो शेयर मार्केट या फिर म्युचुअल फंड में पैसे डालने से कहीं अच्छा है कि आप सरकार पर भरोसा कर सकते हैं और अपनी बिटिया के लिए एक सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवा सकते हैं

Sukanya Samriddhi Yojana ke tahat Khataके लिए आवश्यक दस्तावेज :-

खाता खोलने का फॉर्म: सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोलने के लिए निर्धारित फॉर्म को पूरी तरह से भरना होगा।

बच्ची का जन्म प्रमाणपत्र: बच्ची का जन्म प्रमाणपत्र जो उसकी उम्र प्रमाणित करता हो।

माता-पिता या अभिभावक की पहचान पत्र: जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि जिससे यह पहचान हो सके की आप ही कन्या की पिता हैं

माता-पिता या अभिभावक का पता प्रमाण: जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, राशन कार्ड, बिजली बिल, पानी का बिल आदि जिसमें कि उनके घर का पूरा एड्रेस (पता) दिया गया हो

पासपोर्ट साइज़ फोटो: बच्ची और अभिभावक दोनों की पासपोर्ट साइज़ फोटो।

Sukanya Samriddhi Yojana ke tahat Khata Kaise khulvayen,Update 2024

SSY me Khata Kaise khulvayen: इसके लिए निचे ध्यानपूर्वक पढ़ें

  1. SBI मैं सुकन्या समृद्धि अकाउंट खोलने के लिए आप के पास SBI का online banking होना चाहिए
  2. अगर आपके पास SBI का online banking है तो आप YONO@SBI Apps के द्वारा अपने सुकन्या समृद्धि योजना का account खोल सकते हैं
  3. इसीलिए आप yono SBI app को खोलेंगे login करेंगे तथा homepage पर जाएंगे
  4. फिर बाईं तरफ लिखे 3 लाइन को clickकरेंगे
  5. फिर service request पर click करेंगे
  6. फिर थोड़ा नीचे स्क्रॉल करेंगे
  7. फिर government scheme पर क्लिक करेंगे
  8. फिर सुकन्या समृद्धि योजना पर क्लिक करेंगे तथा आगे आप अपना सुकन्या समृद्धि योजना accountखोलने के लिए service requestडाल पाएंगे

Conclusion:-

तो दोस्तों इस blog में हमने बताने की कोशिश की है की सुकन्या समृद्धि योजना खाता क्या है, इसे कैसे खोलें, क्या सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोलना आवश्यक है हां तो क्यों तथा हमने यही समझाया की yono SBI के द्वारा अपना खाता कैसे खोल सकते हैं।

तो अंत में यही कहना चाहूंगा कि म्युचुअल फंड या शेयर मार्केट में ज्यादा पैसे कमाने के लालच से अच्छा है कि बिटिया के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में पैसे लगाएं जिससे कि आपको थोड़े कम रिटर्न परंतु लगातार फिक्स रिटर्न मिले। जिससे कि अंत में ओवरऑल(कुल मिलकर ) रिटर्न आपको ज्यादा ही मिलेगा।

Sukanya Samriddhi Yojana Calculator

Sukanya Samriddhi Yojana Calculator:- SSY कॅल्क्युलर में अपने जमा पैसे को जोड़ने के लिए, की आपको अपनी बिटिया की पढाई के लिए ,बिटिया की सादी के लिए कुल कितना रकम मिलेगा निचे Click करें

जैसे – अगर आप साल का 50 हजार जमा करते है सालाना जमा 50000
और अभी बिटिया की उम्र 5 साल है वर्तमान उम्र 5 साल
और 2024 यानि इस साल से अपने पैसे लगाना सुरु किया लगाना शुरू किया 2024 में
तो 21 साल पूरा होने पर जो राशि मिलिगी निकला 21 वर्ष पूरा होने पर
वह राशि होगी कुल राशि मिलेगी :- 23,09,193 (2045 में )
कैलकुलेट करें https://groww.in/calculators/sukanya-samriddhi-yojana-calculator

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial
WhatsApp926k
Scroll to Top