India Post Circle GDS Recruitment 2024:- भारत सरकार द्वारा मिनिस्ट्री ऑफ़ कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट ऑफ़ पोस्ट Branch Postmaster (BPM)/Assistant BranchPostmaster (ABPM)/Dak Sevaks द्वारा कुल 44228 पोस्ट पर वैकेंसी निकाली गई है जिसको अप्लाई करने का लास्ट डेट 5 अगस्त 2024 तक है जल्दी करें
India Post Circle GDS संक्षिप्त में:-
India Post Circle GDS(ग्रामीण डाक सेवक ) , भारत सरकार द्वारा संचालित डाक सेवाओं में ग्रामीण क्षेत्रों में डाक वितरण और अन्य डाक सेवाओं के कार्यों को संभालता है। जिसमें प्रमुख है पेंशन, मनी ऑर्डर, बीमा और अन्य सरकारी सेवाओं की सुविधा प्रदान करना।
India Post Circle GDS Recruitment 2024 संक्षिप्त में
कुल पद | 44228 पद |
योग्यता | 10 वीं पास |
चयन की प्रक्रिया | दसवीं कक्षा में प्राप्त की गई अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा |
आयु सीमा | Minimum age: -18 years Maximum age: – 40 years |
आयु सीमा में छूट | Schedule Caste/Scheduled Tribe (SC/ST):- 5 years Other Backward Classes (OBC):- 3 years Economically Weaker Sections (EWS) ;-NO Persons with Disabilities (PwD):-10 years Persons with Disabilities (PwD) + OBC:- 13 years Disabilities (PwD) + SC/ST:- 15 years |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 5 अगस्त 2024 इसकी लास्ट तिथि है |
वेतनमान :- | 1.Branch Postmaster (BPM):-के लिए-Rs.12,000-Rs.29,380/– 2.Assistant Branch Postmaster (ABPM) के लिए-Rs.10,000-Rs.24,470/- ** साथ में DA*(महंगाई भत्ता) दिया जाएगा तथा एनुअल इंक्रीमेंट भी दिया जाएगा |
किस विभाग के अंदर आता है | भारत सरकार द्वारा मिनिस्ट्री ऑफ़ कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट ऑफ़ पोस्ट . |
इसके लिए आपको इंडिया पोस्ट का ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा Recruitment 2024 कौन बच्चे अप्लाई कर सकते हैं
India Post Circle GDS Recruitment 2024 के लिए भारत में रह रहे सभी अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते हैं जिन्होंने दसवीं पास की है
India Post Circle GDS Recruitment 2024,Online आवेदन यहां से करें
- इसके लिए आपको India Post Circle GDS के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
- फिर स्टेज 1 में रजिस्ट्रेशन करें
- फिर अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल ऐड्रेस, तथा उचित कैप्चा कोड का इस्तेमाल कर अपना रजिस्ट्रेशन आईडी प्राप्त कर ले
- फिर स्टेज 2 में अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें, तथा अपना डिटेल उसमें भर दे इसके लिए आपको दसवीं का मार्क्स पता होना चाहिए
- India Post Circle GDS Recruitment 2024 को ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए Official website:- Click here