Pradhanmantri Ujjwala Yojana 2024:- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री द्वारा चलाया गया एक महत्वपूर्ण योजना है इसकी शुरुआत में 2016 में की गई थी जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा यूपी के बलिया नामक स्थान से किया गया था जिसका मुख्य लक्ष्य है स्वच्छ ईंधन स्वस्थ जीवन है.इसके अंतर्गत भारत सरकार गरीब बिछड़े एवं मध्यम परिवार के लोगों को उज्ज्वला योजना के साथ जोड़ने का भरपूर प्रयास किया है जिसमें प्रत्येक गरीब पिछड़े व मध्यम परिवार के लोगों को मुफ्त गैस सिलेंडर कनेक्शन(free gas cylinder connection) दिया है आज भारत में उज्ज्वला योजना के अंतर्गत total gas connection, 10.5 करोड़ से ऊपर पहुंच चुकी है.Gas cylinder ka subsidy check Karen. आपको निचे बताया गया है
Pradhanmantri Ujjwala Yojana 2024 की विशेषता :-
मुफ्त गैस सिलेंडर कनेक्शन के साथ-साथ भारत सरकार प्रत्येक नया गैस सिलेंडर (new gas cylinder)बुक करने पर कुछ सब्सिडी (कुछ पैसा वापस करना सब्सिडी कहलाता h) मुहैया कराती है/सब्सिडी देती है इस सब्सिडी का उपयोग भारत में कई राज्य ऐसे हैं जहां पर लोग इस सब्सिडी का लाभ नहीं उठा पाते हैं,तो आज हम आपको बताएंगे कि आप भी उज्ज्वला योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं साथ ही हम आपको बताएंगे कि आपके खाते में कितना सब्सिडी आ रहा है कब-कब आया है इसको आप कैसे चेक कर सकते हैं
Gas cylinder ka subsidy check Karen. online2024
सब्सिडी चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
- जिसका पेज आपको कुछ इस तरह से दिखेगा जो की ऊपर दिखाया गया है
- इसके लिए आपको LPG की ऑफिशल वेबसाइट www.myLPG.in पर जाना होगा
- जैसा की इमेज में दिखया गया है तीन सिलेंडर के इमेज के ऊपर वाले click here पर क्लिक करना है लेकिन ऑफिशल वेबसाइट (official website)पर जाने के बाद
- फिर आपको अपने गैस कनेक्शन का नाम चुनना है जैसे की, Bharat Gas, HP Gas और Indane
- फिर आप जिस भी गैस सिलेंडर का नाम चुनेंगे उसका पेज खुल जाएगा
- फिर आपको Give feedback पर जाना है
- फिर LPG पर click करना है
- फिर Subsidy Related (PAHAL ) पर क्लिक करना है
- सब कैटिगरी में Subsidy not receieved पे क्लिक करना है
- फिर आपने जो मोबाइल नंबर गैस कनेक्शन लेते समय दिया था उसे डाल देना है फिर ओटीपी आएगा उसे भी OTP के जगह डाल देना है OTP वेरीफाई होने दें.
- फिर आपको OK वाले बटन पर क्लिक करते के साथ आपको किस महीने कितना सब्सिडी का पैसा मिला है पूरा विवरण दिख जाएगा
- LPG gas cylinder के ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं.. Click here