बिहार भूमि सर्वेक्षण 2024 ऑनलाइन तथा ऑफलाइन सर्वे चालू।आपको क्या करना है जानें यहां सब कुछ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज हम बात करेंगे बिहार भूमि सर्वे 2024 के बारे में जानेंगे। 20 अगस्त 2024 से बिहार में एक व्यापक भूमि सर्वेक्षण अभियान शुरूहो गया है इस सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य राज्य में भूमि विवादों को समाप्त करना और सही मलिक को उनकी जमीन वापस करनी है तथा साथ ही गांव घर तथा काशन में भूमि विवाद को समाप्त करना है यह प्रक्रिया बहुत ही सरल तथा सबके लिए उपयोगी होने वाली है। तो चलिए नीचे विस्तार से देखते हैं. की बिहार भूमि सर्वेक्षण 2024 ऑनलाइन तथा ऑफलाइन सर्वे चालू में आपको क्या करना है।

**इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य भूमि विवादों को सुलझाना, सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों के लिए सही डेटा प्रदान करना, और आम जनता के लिए भूमि के कागजात को स्पष्ट और सुलभ बनाना है।

बिहार भूमि सर्वेक्षण 2024 के मुख्य बिंदु :-

  • इस सर्वे का मुख्य उद्देश्य सरकार को नया नक्शा तैयार करना है जिसे डिजिटल सबके लिए ओपन(खोल देना ) कर दिया जाएगा।
  1. अगर इस योजना में किसी तरह की त्रुटि रह जाती है तो आप सर्वे के दौरान ही आपको तीन बार मौका दिया जाएगा त्रुटि को सुधारने के लिए।
  2. आप अपने जमीन के मालिकाना हक़ के बारे में ऑनलाइन घोषणा कर सकते हैं कि यह जमीन मेरे नाम पर है। तथा सर्वे के बाद अगर कोई त्रुटि आई है तो आप कंप्लेंट भी कर सकते हैं
  3. चिंता करने की कोई बात नहीं है अगर कोई आपके जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करके बैठा हुआ है तो उनको सारे दस्तावेज दिखाने पड़ेंगे उसने कब जमीन खरीदी , कितने में खरीदा ,किसने हस्ताक्षर करवाए ,इत्यादि अगर यह सारे सवालों का जवाब मिल जाते हैं तभी उनका खतियान उनके नाम पर चढ़ाएगा।
  4. यह प्रक्रिया पूरा 1 साल तक चलेगी तो आपके पास पूरा समय है कि आप अपना आपत्ति जाहिर कर सकते हैं। अगर आप इस सर्वे से संतुष्ट नहीं है तो।
  5. इस सर्वे में आपको घबराने की जरूरत नहीं है अगर आपके खेत का रसीद आपके पास है तो आप रशीद दिखा सकते हैं और जिनके पास कागज नहीं है तो भी कोई दिक्कत नहीं। आपके पूर्वज की जमीन आपको ही मिलेगी।

बिहार भूमि सर्वेक्षण 2024 ऑफलाइन आवेदन कैसे करें:-

बिहार भूमि सर्वेक्षण 2024 ऑफलाइनआवेदन के लिए वह अपने जिले में लगे शिवरों में जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिए एक महीने का समय निर्धारित किया गया है और इस दौरान आपको प्रपत्र में जमीन का कुछ बुनियादी डिटेल भरना होगा। अब देखते हैं

बिहार भूमि सर्वेक्षण 2024 की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए जानते हैं आपको क्या-क्या तैयारी करनी चाहिए सर्वे के दौरान सबसे पहले आपको कुछ अहम दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी इनमें शामिल है भूमि की रसीद रजिस्ट्री की कॉपी खाता खतियान या पुराना नक्शा स्व घोषणा पत्र यानी सेल्फ डिक्लेरेशन लेटर अपनी जमीन के बारे में सही जानकारी देने के लिए आपको स्व घोषणा पत्र तैयार रखना होगा बिहार भूमि सर्वेक्षण 2024 की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए बिहार सरकार ने ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी है आप राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं या फिर बिहार सर्वे ट्रैकर नामक मोबाइल एप डाउनलोड करके आप इस सेवा का लाभ ले सकते हैं इस ऐप के जरिए आप अपने दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं और सर्वेक्षण की सारी सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं

जो लोग बिहार भूमि सर्वेक्षण 2024 से संतुष्ट नहीं है वह क्या करें:-

इसके लिए सर्वेक्षण में तीन तरह का प्रावधान किया गया है

  1. स्थल का निरीक्षण
  2. खतियान का बनना-सभी डिटेल्स को भरा जाएगा जैसे खाता नंबर, खसरा नंबर,रकबा नंबर प्लॉट नंबर ,खतियान ,जमीं न किसके नाम पे है इत्यादि
  3. खतियान बनने के बाद उसे प्रकाशित करना:सर्वे में जो भी खतियान बनेगा उसे प्रकाशित किया जाएगा जिससे कि सभी उसको देख सके और अगर कोई आपत्ति हो तो आगे आपत्ति जाहिर कर सके.
  4. तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है पूरे साल भर में आपको तीन बार आपत्ति करने का मौका दिया जाएगा अगर तीन बार में भी आपका समस्या का हल नहीं होता है तो सरकार सर्वे फाइनल करने के बाद भी आपको आपत्ति जाहिर करने का मौका देगी।
  5. अगर आपको सर्वे में कोई भी दिक्कत आ रही है तो आप प्रखंड में या आंचल में जाकर , अंचल अधिकारी से आप अपना शिकायत जाहिर कर सकते हैं

बिहार भूमि सर्वेक्षण 2024 के कुछ अन्य महत्वपूर्ण बिंदु:-

  • प्रपत्र दो और तीन देना होगा हक जाहिर करने के लिए आपको देना होगा मालिकाना
  • जैमिनी सर्वे के बाद आपका जमीं आपसे नहीं छिनेगा
  • बिहार का पहला सर्वे 1885 में हुआ था उसके बाद
  • दूसरा लगभग1960 से 1965के बिच में हुआ था।
  • इसका मुख्य मकसद नए तरह से खाता वह खेसरा बनाना है।
  • बिहार भूमि सर्वेक्षण 2024 से आपको कोई भी समस्या होती है तो हेल्पलाइन नंबर ऑनलाइन उपलब्ध है।
  • प्रपत्र दो क्या है : प्रपत्र दो में आप खुद से घोषणा कर सकते हैं कि मैं इसका मालिक हूं
  • प्रपत्र तीन क्या है : प्रपत्र दो में जो आप घोषणा करेंगे उसी का दस्तावेज आपको प्रपत्र 3 में दिखाना है
  • **जो लोग घर से बाहर रह रहे हैं वह ऑनलाइन अपना प्रपत्र दो को भर सकते हैं
  • प्रपत्र दो में घोषणा करने के बाद आपको आगे प्रपत्र 3 में यह सत्यापन की जिएगा की कैसे यह जमीन आपका है
  • इसके लिए आपको दिखाना होगा खतीयाणी रैयत, केवाला इत्यादि।
  • पहले परिमार्जन चलता था और अब परिमार्जन प्लस आया है जिसमें आप अपने जमीन का खतीयाणी रैयत का डिटेल आपको खुद ही ऑनलाइन भर सकतें है पहले यह परिमार्जन के तहत कर्मचारी भरते थे। अर्थात पहले कर्मचारी आपसे सारा डिटेल लेते थे अपने रजिस्टर में चढ़ाते थे तब जाकर उस रजिस्टर में मिली जानकारी को लॉक कर दिया जाता था कि यही अंतिम सख्य है की जमीन किसके नाम पर है।
  • प्रपत्र तीन में आपको वंशावली भरना होगा। वंशावली के लिए आपको कहीं नहीं जाना होगा इसके लिए आप ग्राम पंचायत में ही बैठिए वहां पर ग्राम पंचायत सचिव तथा आपके सरपंच साहब के सामने आपका वंशावली बन जाएगा।
  • जिनके पास जमीन नहीं है उसके लिए सरकार ने अभियान चलाया था बसेरा 2. इसके अंतर्गत जिसके पास जमीन नहीं है वह अंचल अधिकारी में अपना आवेदन दे सकते हैं सरकार आपको रहने के लिए व्यवस्था करेगी
  • बिहार में भूमि से लोगों का लगाओ काफी ज्यादा है इसलिए आए दिन झगड़ा होते रहते हैं। इस सर्वेक्षण से यह सब समाप्त करने का लक्ष्य है।
  • सभी जिलों में डीएम द्वारा अंचलाधिकारी को शख्स आदेश दिया गया है कि लोगों को जमीन से लेकर जो भी समस्याएं आ रही है उन्हें ध्यान से सुने।
  • तथा उस समस्या का समाधान दो -दिन के अंदर करने का प्रयास करें।
  • मान लीजिए कीCS (Cadastral Survey)में कोई और नाम था और RS (Revenue Survey) में कोई और नाम हो गया है तो RS (Revenue Survey) को फाइनल माना जाता है RS (Revenue Survey)बहुत ही कम जिलों में अभी फाइनल हुआ है। तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
  • Cadastral Survey (CS) का तात्पर्य भूमि की विस्तृत नापतौल और रिकॉर्ड-कीपिंग से है। इसमें भूमि के भू-भाग, सीमाएं, और सीमा चिन्हों का निर्धारण किया जाता है। इस सर्वेक्षण के तहत भूमि के मालिकाना हक, उपयोग की स्थिति और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज किया जाता है, जिससे भूमि की सही पहचान और रिकॉर्ड बनाए रखा जा सके।
  • Revenue Survey (RS) का तात्पर्य राजस्व उद्देश्यों के लिए भूमि की माप और रिकॉर्ड से है। इसमें भूमि के राजस्व मूल्यांकन, टैक्स के निर्धारण और राजस्व संबंधित मामलों का रिकॉर्ड रखा जाता है। यह सर्वेक्षण राजस्व विभाग द्वारा किया जाता है और इसमें भूमि के स्वामित्व, उपयोग और अन्य संबंधित पहलुओं को ध्यान में रखा जाता है।

बिहार भूमि सर्वेक्षण 2024 से पूछे जाने वाले सवाल :-

  1. प्रश्न : –जिसके पास ज्यादा जमीन है सरकार उस जमीन चलकर गरीबों में बांट देगी ऐसा है क्या:- नहीं वह पहले से ही 1961 बिहार सीलिंग एक्ट बना हुआ है जिसमें जितना भी जमीन था सरकार अपने कब्जे में लेकर उसका डिस्ट्रीब्यूशन गरीबों में कर चुके हैं अब किसी के पास ज्यादा जमीन है ऐसा सूचना सरकार को नहीं है
  2. प्रश्न :- जमीन केवाला मेरे नाम से है लेकिन म्यूटेशन नहीं हो रहा है क्या करें :- इसके लिए आपको दाखिल खाना देना होगा 2011 का, जिसमें मुख्ता है सेक्शन 10, 11 ,12 और 13 है।
  3. प्रश्न :-क्या जमीन सर्वे के अधिकारी गांव में जाने के बाद किसी से पैसे लेकर किसी और का जमीन किसी और के नाम कर सकते हैं: – नहीं इसके लिये अधिकारीयों का एक ग्रुप बना हुआ है जिसमे मुख्यतः – अमीन हैं ,ASO हैं ,बंदोबस्त पदाधिकारी हैं(जो भारतीय प्रशासनिक सेवा के हैं) इत्यादि
  4. प्रश्न :- केवाला प्रमाण पत्र क्या होता है :-
  1. केवाला प्रमाणपत्र (Kewala Certificate): केवाला प्रमाणपत्र एक आधिकारिक दस्तावेज़ होता है जो भूमि के स्वामित्व की पुष्टि करता है। यह प्रमाणपत्र यह सुनिश्चित करता है कि ज़मीन पर कोई कानूनी विवाद नहीं है और ज़मीन का स्वामित्व स्पष्ट है।
    • केवाला प्रमाणपत्र का उपयोग: यह प्रमाणपत्र अक्सर भूमि खरीदने या बेचने की प्रक्रिया में उपयोग किया जाता है, ताकि खरीदार को यह पुष्टि हो सके कि ज़मीन के स्वामित्व में कोई कानूनी समस्या नहीं है।

बिहार भूमि सर्वेक्षण 2024 का निष्कर्ष :-

दोस्तों तो आज हमने देखा बिहार भूमि सर्वेक्षण 2024 का एक झलक : की बिहार भूमि सर्वेक्षण 2024 एक महत्वकांक्षी परियोजना है जिसका उद्देश्य बिहार राज्य में भूमि की सटीक जानकारी और रिकॉर्ड को अद्यतित करना है। इस सर्वेक्षण के तहत, भूमि के विभिन्न पहलुओं जैसे कि भूमि की स्थिति, उपयोग, मालिकाना हक, और अन्य महत्वपूर्ण विवरणों की जाँच की जाएगी।

बिहार भूमि सर्वेक्षण 2024 ऑनलाइन के बारे में हम आपको अगले भाग में बताएँगे:-

ज्यादा जानकारी के लिए आप बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पैर जा सकते है ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक हेयर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial
WhatsApp926k
Scroll to Top